22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा के बाद लगा भीषण जाम

There was a huge traffic jam after the engineer's exam

:: कई स्तर पर सघन फ्रिशकिंग के बाद परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश

:: 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शहर में आने के कारण होटलों में नो रूम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार से शहर के 21 केंद्रों पर सहायक अभियंता की नियुक्ति को लेकर प्रतियोगिता लिखित परीक्षा शुरू हो गयी. शुक्रवार और शनिवार को भी इन केंद्रों पर परीक्षा होगी. पहले दिन पहली पाली में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अंग्रेजी और दूसरी पाली में दोपहर 1 से 2 बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा ली गयी. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों पर चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. अभ्यर्थियों को ई.एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लेकर आने को कहा गया था. कई अभ्यर्थी एक ही कॉपी लेकर पहुंचे थे. इस कारण उन्हें केंद्र के बाहर निकलना पड़ा. परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों पर भाड़ी भीड़ थी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का प्रवेश रोक दिया गया. इस परीक्षा में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली में जनरल स्टडीज और दूसरी पाली में जनरल इंजीनियरिंग साइंस की परीक्षा होगी. वहीं शनिवार को दो पालियों में सिविल इंजीनियरिंग के पांचवें व छठे पेपर की परीक्षा ली जाएगी. बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से अभ्यर्थियों के पहुंचने और तीन दिनों तक परीक्षा आयोजित होने के कारण शहर के अधिकतर होटल में कमरे भर गये हैं. कई हाेटल संचालकों ने नो रूम का बोर्ड लगा दिया है. वहीं जो कमरे खाली हैं उसका किराया काफी बढ़ गया है. बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों के बाहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पानी टंकी चौक से लेकर हरिसभा चौक, मिठनपुरा, बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील, स्टेशन रोड से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग घंटों जाम में जूझते नजर आये.फोटो : दीपक 7 से 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel