24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमसएचीएच के सुपरस्पेशलिटी में मरीज के मौत के बाद जम कर हंगामा

There was a lot of commotion after the death of the patient

एसकेएमसीएच के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में किडनी स्टोन के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा ऑपरेशन के बाद से होश में नहीं आई इंदु देवी, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप एसकेएमसीएच प्रभारी अधीक्षक ने जांच का आश्वासन दिया संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में किडनी स्टोन के इलाज के लिए भर्ती कराई गई 25 वर्षीय इंदु देवी की बुधवार सुबह मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद से वह कभी होश में नहीं आईं. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतका के पति अवधेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ऑपरेशन के बाद हमें बताया गया था कि सब कुछ सामान्य है, लेकिन इंदु कभी होश में नहीं आई. हमें समय रहते सही जानकारी नहीं दी गई. अगर सही इलाज होता, तो शायद मेरी पत्नी आज जिंदा होती. अवधेश ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सही समय पर इलाज नहीं किया और ऑपरेशन के बाद उचित निगरानी नहीं रखी गई. उन्होंने इस मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतका के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन इंदु देवी एकदम सामान्य थी और केवल उनकी किडनी में स्टोन था. ऑपरेशन के बाद वह होश में ही नहीं आईं और बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं, एसकेएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel