मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ थी, लेकिन सुबह 11 बजे ही पर्ची काउंटर पर लिंक फेल हो जाने से पर्ची कटना बंद हो गया. इससे इलाज के लिए लाइन में लगे मरीज हंगामा करने लगे. गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजनों ने तो काउंटर पर चढ़कर भी विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि हर दिन ओपीडी के समय ही लिंक फेल हो जा रहा है. पर्ची काउंटर पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि मरीज आपस में ही उलझते दिखे और मारपीट तक उतारू हो गए. ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया. इस दौरान करीब 40 मिनट तक पर्ची कटना पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान मरीजों ने सीएस कायालय पहुंच लिंक फेल होने की शिकायत भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है