::: कांवरिया रूट का नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया, सफाई, रौशनी सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अपनी पूरी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने रामदयालुनगर से लेकर हरिसभा चौक तक कांवरिया पथ और कांवरियों के ठहराव स्थलों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कांवरियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. अघोरिया बाजार से आरडीएस कॉलेज के बीच जहां-जहां नाले का निर्माण हुआ है, उसके बगल में खाली पड़े जमीन और गड्ढों को मिट्टी डालकर समतल करने का आदेश दिया गया, ताकि कांवरियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. सभी बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर रोशनी की भरपूर व्यवस्था करने को कहा गया है, जिससे रात में भी कांवरिया पथ पर पर्याप्त रौशनी बनी रहे. कांवरिया रूट में अलग-अलग प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में लगाये गये बैनर-पोस्टर को लेकर नगर आयुक्त ने विज्ञापन शाखा प्रभारी को नोटिस जारी कर विज्ञापन शुल्क वसूली का आदेश दिया है. मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश तैनात कर्मियों को दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और पवित्र वातावरण मिल सके. इस मौके पर पार्षद केपी पप्पू के अलावा निगम के तमाम अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी भी मौजूद थे.दीपक 38
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है