मैठी टोल प्लाजा के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र का निवासी है पीड़ित प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टौल प्लाजा के समीप एनएच-27 पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोदरेज कंपनी के काॅर्पोरेट सेल्स एक्सक्यूटिव को चाकू मार कर लूटपाट की. पीड़ित पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना निवासी मनीष कुमार ने बुधवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ पुलिस को बताया कि वह बीते मंगलवार की शाम करीब आठ बजे दरभंगा से काम कर बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच रेला ढलान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने चाकू दिखाकर जबरन रोक लिया और बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, चेक बुक समेत 32 सौ रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट करते हुए चाकू मार दिया, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मैठी टोल प्लाजा की ओर भाग गये. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है़ जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है