प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के गनीपुर बेझा गांव स्थित लरूआ टोला में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों में घुस कर नकदी सहित करीब आठ लाख की संपत्ति चुरा ली़ शनिवार की सुबह जगने पर गृहस्वामी को चोरी की जानकारी हुई. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. मुखिया पति मो दुलारे व सरपंच पति राम एकबाल प्रसाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. बताया गया कि चोरों ने घर के पीछे से चहारदीवारी फांद कर संतोष कुमार के घर में घुस गया. उसके बाद अलमारी को तोड़कर उसमे रखे 18 हजार रुपये नगद सहित छह लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. उसके बाद चोर सौ गज की दूरी पर स्थित जवाहरलाल महतो के घर में घुस गये और बक्सा को तोड़कर उसमे रखे 20 हजार रुपये नगद सहित तीन लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. उसके बाद चोर अमरेंद्र कुमार के दरवाजे से साइकिल चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में गृहस्वामियों ने सकरा थाने में चोरी का केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है