दोपहर 1.24 के बाद भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि शुरू आयुष्मान, सौभाग्य व स्थिर योग बनायेगा फलदायक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार रक्षाबंधन नौ अगस्त को मनेगा. यह रक्षाबंधन भ्रदा से मुक्त है, इसलिये राखी बांधने का शुभ मुहूर्त अहले सुबह से ही शुरू हो जायेगा. पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त की दोपहर 1.40 बजे शुरू होगी, जो नौ अगस्त को दोपहर 1.24 बजे समाप्त होगी. ऐसे में नौ अगस्त को उदयकाल में पूर्णिमा मिल रही है, इसलिये इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जायेगा. पं प्रभात मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह से ही शुरू हो जायेगा, लेकिन राखी बांधने के लिए दोपहर 1.24 मिनट तक का ही समय है. इसके बाद भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जायेगी. राखी बांधन के लिए सावन मास की पूर्णिमा तिथि ही उत्तम रहती है. विशेष मुहूर्त सुबह 5.39 बजे से दोपहर 1.24 बजे तक है. इस दिन श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि भी रहेगी. इस दिन श्रवण नक्षत्र 3.23 बजे तक रहेगा. पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से लेकर दिन में 1.24 बजे तक रहेगी. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य योग व स्थिर योग भी व्याप्त रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है