24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरुराज में पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

बरुराज में पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के समीप मोतीपुर – साहेबगंज पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ज़ुनेदा निवासी रौशन कुमार, विकास कुमार एवं अजीत कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बरूराज थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बाइक सवार तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार से लैस होकर मोतीपुर -साहेबगंज पथ के रास्ते जा रहे हैं. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मोतीपुर -साहेबगंज पथ पर लक्ष्मीनिया पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग लगाया. इस दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन युवक आये और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने भाग रहे तीनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जांच के दौरान एक के पास से देशी पिस्तौल और दूसरे के पास से दो कारतूस मिला. थानाध्यक्ष अभीषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों के खिलाफ थाना में कांड अंकित कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel