मुजफ्फरपुर . बरुराज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लक्ष्मीनिया पुल के पास से हथियार के साथ तीन शातिर अपराधी को दबोचा है. उनकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जुनेदा निवासी रौशन कुमार, विकास कुमार और अजीत कुमार के रूप में किया गया है. फिलहाल गुरुवार को तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. इसके बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि तीनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. उनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है