मुजफ्फरपुर. एमआइटी में गुरुवार से तीन दिवसीय बिजनेस स्टार्टअप समिट का शुभारंभ हो गया. छात्रों को बिजनेस स्टार्टअप की बारीकियों से परिचित कराने और बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. बताया गया कि यह समिट युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करेगा. उन्हें अपने व्यावसायिक विचारों को साकार करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा. कार्यशालाओं और विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों को स्टार्टअप स्थापित करने, फंड जुटाने और व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. समिट के अंतिम दिन 26 जुलाई को वरीय आईपीएस अधिकारी विकास वैभव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह में एमआइटी के प्राचार्य डॉ एमके झा, उद्यमी ओपी सिंह, सहायक प्राचार्य डॉ विजय कुमार और राज रौशन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है