प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मोतीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में केवाइसी कराने गयीं तीन लड़कियां लापता हो गयी हैं. मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लापता तीनों लड़कियों के पिता ने संयुक्त रूप से मोतीपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने लापता लड़कियों की खोजबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तीनों में से एक लड़की ने अपने परिजन को फोन करके बताया है कि वे लोग राजस्थान जा रही हैं. पर, उनके पास टिकट नहीं है. बताया जा रहा है कि बीच-बीच में फोन स्विच ऑफ हो जा रहा है. परिजनों द्वारा बताये गये नंबर का पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि लोकेशन हर पल बदल रहा है. लापता तीनों लड़कियां एक ही गांव की हैं और आपस में सहेलियां भी हैं. थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है