प्रतिनिधि, औराई प्रखंड के पितौझिया गांव में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इस घटना में वार्ड तीन निवासी बैधनाथ कुमार सहनी, बिंदेश्वर सहनी व ममता देवी के घर जल गये. इस दौरान अफरातफरी मच गयी़ अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना की सूचना पर अग्निशमन प्रभारी सत्यजीत कुमार पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सीओ को दिये आवेदन में तीनों पीड़ित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी हुई है़ घटना में 50 हजार नगद, फ्रीज, टीवी, चौकी, पलंग, टेबल, बक्सा, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. वहीं मंगलवार की सुबह विधायक रामसूरत राय ने अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और विभागीय पदाधिकारी को राहत उपलब्ध कराने काे कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है