मझौली-कटरा मार्ग पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम पीड़ित कटरा में जीविका के बीपीएम के पद पर है कार्यरत प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली-कटरा मार्ग पर बहलोलपुर घाट से एक किलोमीटर आगे उनसर चौर के समीप लूटपाट की घटनाएं फिर बढ़ गयी है़ं इसी बीच सोमवार की रात करीब 10.30 बजे मुजफ्फरपुर से कटरा लौटने के दौरान अपराधियों ने जीविका के बीपीएम से मोबाइल व रुपये लूट लिया. पीड़ित मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के लदनिया मधुबनी गांव निवासी रामवृक्ष साह का पुत्र जीवछ कुमार है़ उसने पुलिस को आवेदन देकर घटना के बारे में बताया तथा कार्रवाई की मांग की. पुलिस को बताया कि वह मुहर्रम की ड्यूटी कर शेरपुर मुजफ्फरपुर से कटरा बाइक से लौट रहा था. इसी बीच बहलोलपुर घाट से एक किलोमीटर आगे उनसर चौर में एक बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने उनसे लूटपाट की. इस दौरान एक स्मार्ट फोन और एक हजार रुपये नकद लूट लिये गये़ इसके बाद पीछे की ओर फरार हो गये. वह कटरा में जीविका के बीपीएम के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने जीविका के बीपीएम द्वारा दिये गये आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली है. साथ ही मामले में जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है