मीनापुर : कांग्रेस पार्टी की ओर से गांधी आश्रम मीनापुर में स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम विधायक स्व. जनक सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मीनापुर चौक स्थित गोलंबर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर राय ने की़ संचालन बेचन राय ने किया. स्व जनक बाबू के सुपुत्र अरुणेंद्र कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके पिता आदर्श की प्रतिमूर्ति थे. आज युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजय कुमार साहू ने कहा कि जनक बाबू सहकारिता आंदोलन के अग्रदूत थे. सभा को वीरेंद्र पंडित, विजय कुमार यादव, राधे कृष्ण पटेल, शंभू शाही, श्याम सुंदर यादव, मो छोटे, शमी अहमद, मो रहमत खान, विजेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी मिश्र, कैलाश सिंह, संजीव सिंह, बैधनाथ सिंह, जयचंद्र सिंह, रामकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है