चार दिन तक नहीं किया जायेगा कामकाज
सभी सेवाएं आम जनता के लिए हुईं स्थगित
पोस्ट ऑफिस में सॉफ्टवेयर अपग्रेड होगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआज से चार दिन प्रधान डाकघर में लेन-देन बंद रहेगा. इन दिनों में केवल सॉफ्टवेयर अपग्रेड का काम किया जायेगा. इस अवधि में सभी सेवाएं आम जनता के लिए स्थगित कर दी गयीं हैं. अब सभी पोस्ट ऑफिस में पुराने सॉफ्टवेयर आईटी 1.0 की जगह 2.0 से अपग्रेड किया जायेगा. चार अगस्त तक आम जनता के लिए कामकाज स्थगित कर दिया है. प्रधान डाकघर का कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन आम जनता के काम नहीं किये जायेंगे.
अब एक सितंबर, 25 से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को समाप्त कर दिया जायेगा और इसे स्पीड पोस्ट सेवा में मिला दिया जायेगा. यह फैसला डाक सेवा में आधुनिकता व संचालन की दक्षता लाने के उद्देश्य से लिया गया है. अब पंजीकृत डाक या पावती जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा. इनकी जगह स्पीड पोस्ट उपयोग में लाया जायेगा.डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह नई व्यवस्था पहली सितंबर से देशभर में लागू हो जायेगी. इससे पहले सभी सरकारी संस्थानों, अदालतों व अन्य विभागों को सूचित कर दिया जायेगा ताकि वे अपनी प्रक्रियाओं में जरूरी संशोधन कर सकें. सभी ट्रेनिंग मटेरियल, मैनुअल व तकनीकी दस्तावेज में भी बदलाव किये जायेंगे.राखी भेजने में हो रही परेशानी
डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे में बहनों को राखी भेजने की सुविधा दी है. डाकघर बंद रहने से यह सेवा लोगों को नहीं मिल रही है.परदेस में रहने वाली बहनें अपने भाई को डाक से राखी भेजती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है