दि चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने किया सेमिनार का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनजीओ व गैर सहकारी संस्थाओं के टैक्स ऑडिट पर शनिवार को दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मिठनपुरा में स्थित कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के अध्यक्ष सीए शशि भूषण कुमार, उपाध्यक्ष सीए विकास कुमार सिंह, सचिव सीए अंकित हिसारिया, कोषाध्यक्ष सीए राकेश कुमार सिन्हा, प्रबंधन कमेटी सदस्य सीए निकेत नाथानी, सीए अभिजीत रंजन, पूर्व अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान ने दीप जला कर किया. सीए शशि भूषण कुमार ने बताया कि समाजसेवी और गैर-लाभकारी संस्थानों के टैक्स ऑडिट की पारदर्शिता व विधि सम्मतता बनाये रखने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का संचालन सीए शिल्पी केजरीवाल व सीए शगूफा उस्मानिया ने किया. इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह, सुमित टेकरीवाल, हिमांशु अग्रवाल ने व्याख्यान दिया. कार्यक्रम में उत्तर बिहार व आसपास के क्षेत्रों से सीए सौरभ कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, रूपक कुमार, विवेक श्रीवास्तव, नरेश पोद्दार, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, दिव्या अरोरा गुप्ता, स्नेहा शाह, सुरेश कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा की प्रमुख भूमिका रही. फोटो – दीपक – 27
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है