:: 50 मिनट तक कटी रही बिजली, इंतजार करते रहे मरीज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में सोमवार को मरीजों के इलाज पर संकट खड़ा हो गया. दिन के 12.30 बजे के करीब अचानक बिजली कट गयी. बिजली कटते ही सारा सिस्टम माॅडल अस्पताल का बंद हो गया. ऐसे में पर्ची कटने से लेकर दवा और चिकित्सकों द्वारा इलाज भी बाधित हो गया. मरीज बिजली आने का इंतजार करने लगे. गर्मी से बेहाल कुछ मरीज आक्रोशित हो गये. सुरक्षा गार्ड के समझाने पर मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा नहीं किया. दिन में करीब 1.22 बजे के करीब बिजली आयी. इसके बाद इलाज शुरू हुआ. हालांकि इस दौरान सभी मरीजों का इलाज नहीं हो सका. ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद चिकित्सक अपने चैंबर से उठ कर चले गये. जिन मरीजों का इलाज नहीं हुआ, वे दूसरी पाली का इंतजार करने लगे. बता दें कि रविवार को भी अचानक बिजली कटने से लिफ्ट में कई मरीज फंस गये थे. मरीजों की हालत भी खराब हो गई थी. इसके बाद लिफ्ट को चाबी से खोल कर बाहर निकाला गया. मॉडल अस्पताल में जनरेटर की सुविधा नहीं होने से बिजली पर ही सभी काम हो रहा है. बिजली कटते ही सभी सुविधाएं बंद पड़ जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है