24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडों के कार्टन के बीच 1300 लीटर विदेशी शराब लदी ट्रक जब्त, चालक फरार

अंडों के कार्टन के बीच 1300 लीटर विदेशी शराब लदी ट्रक जब्त, चालक फरार

:: मोतीपुर थाना क्षेत्र में ढाबा के किनारे खड़ी थी ट्रक, कैमूर में देनी थी अंडा की डिलीवरी :: मुजफ्फरपुर में शराब का खेप उतारा जाना था, इससे पहले उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक ढाबे के किनारे बड़ी कार्रवाई करते हुए 1300 लीटर विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. यह शराब अंडों के कार्टन के बीच में चालाकी से छिपायी गयी थी. छापेमारी की भनक लगते ही चालक और शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर के मोंगा ढाबा के पास एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब छिपायी गयी है. जब टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली तो पाया गया कि ट्रक पर अंडा का कार्टन लदा था. कैमूर में इसकी डिलीवरी होनी थी. इसपर टीम को संदेह हुआ कि यूपी नंबर के इस ट्रक को सीधे कैमूर जाना था तो यह मुजफ्फरपुर क्यों पहुंचा. जब तलाशी ली गयी तो उसमें अंडों के 1000 कार्टन के बीच चंडीगढ़ निर्मित विदेशी शराब के 140 कार्टन को छिपाकर रखा गया था. जांच में पता चला है कि इस ट्रक को कैमूर में अंडों की डिलीवरी देनी थी, जबकि शराब की खेप मुजफ्फरपुर में ही उतारनी थी. यहीं ढाबा पर रुककर चालक तस्कर का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दी. उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त किया है. वहीं चालक के विवरण के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं शराब की खेप मुजफ्फरपुर में कहां पहुंचायी जानी थी. पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel