मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा शंकर चौक के समीप ऑटो चालक पर फायरिंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि टेंगरारी गांव के ऑटो चालक चंदन कुमार पर पैसे की लेनदेन में शंकर चौक के समीप फायरिंग की गयी थी. मामले में चंदन के बयान पर चार लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस ने मामले के दो नामजद को गिरफ्तार कर लिया है. मीनापुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव निवासी रौशन कुमार व कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनो पहले भी जेल जा चुके हैं.शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है