मोबाइल ठीक कराने के लिए निकली थी लड़की, आरोपियों ने उठाया पुलिस ने की अपहरण करने में उपयोग की गयी कार भी बरामद औराई. थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व हत्या की नीयत से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ विगत 26 जुलाई को पीड़ित लड़की घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए निकली थी़ घर नहीं लौटने पर 27 जुलाई को उनके पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी़ देर शाम तक दोनों आरोपी जो अपहरण के केस में वांक्षित थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है़ वहीं घटना में उपयोग किये गये कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने आरोपी पिंटू शर्मा को लेकर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना, जहां लड़की बेहोशी की हालत में मिली थी, ले जाकर घटना का मुआयना किया और कांड में संलिप्त अन्य लोगों के संदर्भ में विशेष जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि औराई के एक गांव में जहां घटना घटित हुई थी, वहां से आरोपियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज समेत सभी सिस्टम को हटा दिया गया था, जबकि पूर्व से वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. इससे मामला और संदिग्ध हो गया़ दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. पीड़ित लड़की एसकेएमसीएच में इलाजरत है. वहीं घटना को लेकर डीएसपी शहरियार अख्तर ने भी सोमवार को औराई थाने का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है