29 जून की रात युवक से लूटे गये मोबाइल व रुपये बरामद प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के जोंका पुल के निकट बीते 29 जून की रात बभनगावां पश्चिम गांव निवासी मो. निजामुद्दीन को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मारने और मोबाइल व रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले को लेकर एसएसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि औराई थाना के रामनगर परयागचक सड़क किनारे आम बगीचा में पुलिस ने छापेमारी कर रामनगर गांव निवासी कृष्णा राज व पानापुर गांव निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया़ साथ ही पुलिस ने लूट की एक बाइक, मोबाइल के साथ ही 63.58 किलो गांजा, दो अन्य बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि उक्त अपराधी सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था़ उसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमार दल गठित करते हुए अपराधी तक पहुंच पायी है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विदित हो कि विगत 29 जून की रात जोंका पुल पर इस्लामपुर से अपने घर जा रहे भवनगामा पश्चिमी गांव निवासी मो. निजामुद्दीन से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी़ बाइक नहीं देने पर पैर में गोली मार दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है