-जिले में पीड़ितों की संख्या 28 हुई -बोचहां व सकरा के रहनेवाले हैं बच्चे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में अब तक 36 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 28 बच्चे अपने जिले के रहने वाले हैं. बुधवार को सकरा व डेंजर जाने बोचहां के रहने वाले बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई. सकरा के सुबोध पासवान की ढाई साल की बच्ची अन्नया को चमकी बुखार आया था. उसे पीएचसी में भर्ती करने पर सुधार नहीं आया. परिजन उसे फिर पीकू लेकर आ गये. इधर बोचहां के चुलाई मांझी की डेढ साल की बेटी रुही कुमारी को भी चमकी बुखार आया था. पीएचसी लाने पर उसे पीकू में रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच के पीकू में उसका इलाज हुआ. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जहां उसमें एइएस की पुष्टि हुई. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्चियों की हालत में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है