Muzaffarpur Newsजिले में चमकी बुखार से पीड़ित होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है. एसकेएमसीएच के पीकू में दो बच्चे भर्ती हुए हैं. दोनो बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. चमकी बुखार से पीड़ित दोनों बच्चे मीनापुर के हैं. उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि मोतीपुर समेत अलग-अलग जगह से बच्चे पीड़ित होकर आ रहे हैं. इस साल एइएस पीड़ित दस बच्चे मिल चुके हैं. एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है