वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में नवनियुक्त एएनएम का जिलास्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हुआ. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में 156 एएनएम की बहाली हुई है. उन्हें विभिन्न समूहों में बांट कर विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीकाकरण, जरूरी टीका के रख-रखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया जा रहा है. राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस. के. पांडे प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त एएनएम को टीकाकरण कार्यक्रम, यू-विन पोर्टल का महत्व, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, दस्तावेजों का संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण से उनकी कार्यकुशलता में इजाफा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है