24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : पौने दो सौ कर्मियों की लगी ड्यूटी, गंदगी मिलने पर नपेंगे

Two hundred and fifty workers were on duty

11 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, कांवरिया पथ और ठहराव स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था

8 अगस्त तक दो पालियों में होगी सफाई, बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की उम्मीद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार सुरक्षा से लेकर अन्य तरह के इंतजाम का जायजा ले रहे हैं. दूसरी तरफ, हजारों की संख्या में जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले कांवरियों को बाबा नगरी में पहुंचने पर उन्हें कहीं कोई गंदगी नहीं मिले. ठहरने का उत्तम प्रबंध हो. साफ-सफाई व जलापूर्ति की व्यवस्था बेहतर रहे. इन सभी बिंदुओं की समीक्षा के बाद नगर निगम आयुक्त विक्रम विरकर ने लगभग पौने दो सौ कर्मियों की ड्यूटी सिर्फ सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए लगाया है. जिन कर्मियों की ड्यूटी लगी है. इन्हें सिर्फ कांवरिया पथ एवं कांवरियों के ठहराव स्थल की निगरानी करते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर करना है.

08 अगस्त तक के लिए लगी है कर्मियों की ड्यूटी

सभी कर्मियों की ड्यूटी अगले एक महीने यानी 08 अगस्त तक के लिए लगायी गयी है. सफाई के कार्य दो पाली में होंगे. प्रथम पाली का कार्य सुबह 06 से दोपहर 02 बजे तक एवं द्वितीय पाली का कार्य दोपहर 02 से रात के 10 बजे तक करना है. दोनों पाली में 10-10 सफाई कर्मियों की ड्यूटी बाबा गरीबनाथ मंदिर के भीतर एवं बाहर में रहेगी. इसके अलावा मंदिर के समीप से लेकर रामदयालुनगर तक लगभग डेढ़ सौ कर्मियों की ड्यूटी सफाई कार्य को करने एवं उस पर निगरानी रखने को लगी है. नगर आयुक्त की तरफ से तैनात कर्मियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि तय की गयी जिम्मेदारियों में कहीं कोई गड़बड़ी रहती है, तब सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel