दोनों वाहन पर लोड था अनारस, एक घायल की स्थिति नाजुक प्रतिनिधि, बोचहां मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर भोला चौक के समीप वनवे डायवर्सन पर दो मिनी ट्रक में टक्कर हो गयी. इसमें दो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये और कडी मशक्कत के बाद केबिन में दबे एक चालक को बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. वहीं घायलों की पहचान कर उसके परिजन को सूचना दी गयी. रविवार को हुई घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दो मिनी ट्रक आगे-पीछे चल रहा था. इसी बीच भोला चौक पर फोरलेन सड़क पर बने वनवे के पास अनियंत्रित हो गया. आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे वाले ट्रक का चालक कुछ समझ पाता, तब तक आगे वाले ट्रक में टक्कर मार दी़ हादसे में ट्रक पर सवार यूपी के मोहित कुमार बुरी तरह घायल हो गया. उसका जांघ टूट गया. वहीं आगे वाले ट्रक पर सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये. मोहित ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर अनारस लेकर असम से आ रहा था. उसे यूपी लेकर जाना था. इसी बीच घटना घट गयी़ दोनों मिनी ट्रक एक ही मालिक का है, जिस पर अनारस लोड था़ वहीं एक चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इधर, पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है