प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की सर्फुद्दीनपुर पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हुआ. अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान एआरओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी स्वराज चौहान ने सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की जांच कर आवेदन लिया. अध्यक्ष पद के लिए आनंद किशोर चौधरी और राजीव कुमार ने ने पहले दिन नामांकन किया. वहीं सदस्य पद के लिए मो इम्तियाज, शिव चौधरी, संजय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार चौधरी, सत्येंद्र कुमार चौधरी, प्रमोद रजक और रेणु देवी ने नामांकन दाखिल किया. आरओ सह बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि निर्धारित समय पर नामांकन पत्र लिया गया है. अब 14 जुलाई को नामांकन लिया जायेगा. इसको लेकर एआरओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गणेश कुमार को भी नामांकन के दौरान सहयोग करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है