एक जनप्रतिनिधि की लड़की के घर से गायब होने पर शुरू हुआ विवाद
भगाने के आरोपी युवक के घर पर चढ़कर फाइटर से की गयी मारपीटसदर थाने पर दोनों पक्षों को बुलाकर शांति बहाल करने की हुई अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की लड़की के घर से गायब होने के विवाद में दिघरा में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. आरोप है कि जनप्रतिनिधि के समर्थकों ने लड़की भगाने के आरोपी युवक के घर पर चढ़कर उसके भाइयों संग मारपीट व बदसलूकी की. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये. सूचना पर सदर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने बीच-बचाव किया. कुछ लोग मामले को जाति विशेष से जोड़कर विवाद को बढ़ाने में लगे थे. पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाकर समझाया.पुलिस ने दी चेतावनी, तूल नहीं दें
थानेदार अस्मित कुमार ने दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिश की. उनको चेतावनी दिया गया कि अगर किसी भी पक्ष से लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने की कोशिश किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दोनों पक्षों से घटना को लेकर प्राथमिकी में आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी है.बरामदगी के लिए लोकेशन पर नजर
दिघरा के एक जनप्रतिनिधि के परिवार की लड़की घर से भाग गयी है. गांव के ही एक लड़के पर भगाने का आरोप है. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद है. पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए लोकेशन ट्रेस कर रही है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि जो भी लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ी करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है