Bihar News: मुजफ्फरपुर में RPF और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को अवध असम एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 2 पर छापेमारी के दौरान RPF इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में एक तस्कर अक्षय सहनी को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी में दो पैकेट हेरोइन के मिले, जिनका वजन कुल 520 ग्राम था. अक्षय सहनी पूर्वी चंपारण के पकड़ी दयाल का रहने वाला है.
नीतीश सहनी की गिरफ्तारी और छापेमारी जारी
अक्षय की गिरफ्तारी के बाद, NCB और RPF की टीम ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी की और छतौनी थाना क्षेत्र के एक मीट कॉर्नर के पास दूसरे तस्कर नीतीश सहनी को गिरफ्तार किया. नीतीश भी पूर्वी चंपारण के लाल परसा का रहने वाला है. दोनों तस्करों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
मुजफ्फरपुर से अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने भी मुजफ्फरपुर से दो बड़े मादक पदार्थ तस्करों, अभिषेक राजा और निज़ामुद्दीन, को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 10 किलो हेरोइन और 10 किलो अफीम जब्त की गई है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये से अधिक है. इन दोनों तस्करों ने पिछले तीन वर्षों में मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की थी.
मणिपुर से म्यांमार तक ड्रग्स की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अभिषेक और निज़ामुद्दीन मणिपुर से म्यांमा के रास्ते ड्रग्स की तस्करी करते थे. इसके बाद वे दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया, जिसमें मादक पदार्थों को छिपाकर तस्करी की जाती थी.
ये भी पढ़े: सुबह दौड़ने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल
सख्त कार्रवाई से तस्करी नेटवर्क में हड़कंप
इस अभियान के बाद पुलिस ने अन्य तस्करों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त लगाम कसी जा रही है.