मुजफ्फरपुर. भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ धंधेबाज अभिजीत कुमार और रवि प्रकाश को पकड़ा गया है. सदर थाने की पुलिस ने रविवार को गोबरसही श्रमजीवी नगर और यादव नगर रोड स्थित भवानी नगर मोहल्ले में छापेमारी कर यह कारवाई की है. पुलिस के बयान पर दोनो के खिलाफ सदर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. इसमें बताया गया है कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अभिजीत कुमार के मकान में बने गैराज में खरीद बिक्री के लिए भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है. इसके बाद घेराबंदी कर उसके घर के बेडरूम, किचन और बाथरूम से बोरा और झोला में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. इस दौरान अभिजीत को भी पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर रवि प्रकाश के ठिकानों पर भी छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. जिसके बाद रवि प्रकाश को भी पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है