24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताला कटवा गिरोह के दो चोर को गिरफ्तार भेजा गया जेल

Two thieves were arrested and sent to jail

संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोहे के रॉड से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है. इससे पहले सोमवार की रात सदर थाने की पुलिस ने मिठनपुरा के तीन कोठियां और रामबाग में छापेमारी कर दोनो को गिरफ्तार किया गया था. इसमें अजय महतो और मोहम्मद चांद शामिल था. पुलिस की पूछताछ में दोनो ने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही गिरोह से जुड़े तीन अन्य शातिरों का नाम पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा राहुल नगर मोहल्ले में बीते छह मई की रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच ऋषि पद भारती के घर का ताला तोड़कर कैश और आभूषण समेत कई अन्य महंगे सामानों की चोरी कर ली गई. सीसीटीवी फुटेज जांच में यह चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद नौ मई को पीड़ित ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि इससे पहले 2023 में भी घर में एक बार चोरी हो चुकी है. उस घटना को लेकर भी सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इधर, सदर थानेदार ने बताया कि जांच के दौरान दोनो आरोपितों की संलिप्तता मिली, जिसके बाद दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel