मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित दादर पुल के नीचे से पुलिस ने पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरा को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान शेखपुर ढाब के सोभन सहनी और अखाड़ाघाट गायत्री मंदिर के चंदन कुमार के रूप में किया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. दारोगा विपिन रंजन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गिरफ्तार दोनों शातिर के अलावा उसके तीन फरार साथी बखरी के अमर चौधरी, जीरोमाइल चौक के मो. लाडला और काली मंदिर रोड के विनोद पासवान को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस फरार तीनों शातिर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर, जीरोमाइल स्थित एक हॉस्पिटल के बाहर से शराब के साथ डिलिवरी बॉय मीनापुर थाना के गोरीगामा निवासी अमृत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है