मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र की पैगम्बरपुर पंचायत के रामनगर गांव में ऑरकेस्ट्रा में नर्तकियों के साथ कट्टा लहराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रामनगर में नर्तकियों के साथ दो युवक कट्टा लेकर डांस कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगे़ पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार आशुतोष कुमार व आलोक कुमार के पास से पुलिस ने कट्टा बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष के बयान पर दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है