प्रतिनिधि, मड़वन
बताया जाता है कि लगभग डेढ़ बजे रात में अनियंत्रित स्विफ्ट डिजाइर कार भोला चौधरी के घर के बाहर बनी चहारदीवारी को तोड़ते हुए उनके दरवाजे पर चली गयी. इस दौरान कार पर तीन लोग सवार थे. करजा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है. दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिये हैं. गाड़ी मालिक गाड़ी ले गया है.
उधर, पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गोरियारा के समीप तिरहुत नहर के बांध पर नव निर्मित सड़क पर ऑटो पलट गयी. ऑटो में सवार दो बच्चों सहित 10 लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से जख्मी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में मो कयामुद्दीन, गुलशन खातून, मो अकील, मो हसन, रौनक खातून, मो मेराज, रोशन, सादिया खातून, 12 वर्षीय फरहान व 8 वर्षीय सैनूर जख्मी हो गया. पानापुर करियात थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने बताया कि ऑटो का ब्रेक फंसने के कारण ऑटो पलटी है.बेकाबू ट्रक ने हाइटेंशन तार में मारा टक्कर, आपूर्ति बाधित
फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है