24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित कार ने घर की चहारदीवारी में मारी टक्कर, तीन जख्मी

अनियंत्रित कार ने घर की चहारदीवारी में मारी टक्कर, तीन जख्मी

प्रतिनिधि, मड़वन

करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 722 पर चमरुआ मंदिर के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी एक घर की चहारदीवारी तोड़ते हुए दरवाजे पर चली गयी. इस दौरान कार में बैठे तीन सवार व्यक्ति जख्मी हो गये. लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लोगों ने बताया कि काफी रात होने के कारण दरवाजे पर कोई नहीं था. जख्मी कार सवार की पहचान नहीं हो सकी.

बताया जाता है कि लगभग डेढ़ बजे रात में अनियंत्रित स्विफ्ट डिजाइर कार भोला चौधरी के घर के बाहर बनी चहारदीवारी को तोड़ते हुए उनके दरवाजे पर चली गयी. इस दौरान कार पर तीन लोग सवार थे. करजा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. करजा थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं की गई है. दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिये हैं. गाड़ी मालिक गाड़ी ले गया है.

उधर, पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गोरियारा के समीप तिरहुत नहर के बांध पर नव निर्मित सड़क पर ऑटो पलट गयी. ऑटो में सवार दो बच्चों सहित 10 लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से जख्मी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में मो कयामुद्दीन, गुलशन खातून, मो अकील, मो हसन, रौनक खातून, मो मेराज, रोशन, सादिया खातून, 12 वर्षीय फरहान व 8 वर्षीय सैनूर जख्मी हो गया. पानापुर करियात थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने बताया कि ऑटो का ब्रेक फंसने के कारण ऑटो पलटी है.

बेकाबू ट्रक ने हाइटेंशन तार में मारा टक्कर, आपूर्ति बाधित

फोटो

मनियारी. महुआ – मुजफ्फरपुर मार्ग पर सोनबरसा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर रात बेकाबू ट्रक सड़क किनारे स्थित 33 केवी बिजली हाइटेंशन पोल से टकरा गया. चालक व उपचालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. बिजली के खंभे से भीषण टक्कर के कारण द्वारिका नगर ग्रिड से संचालित अख्तियारपुर पड़ेया सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. आपूर्ति बाधित होने से पीएसएस से जुड़े आधा दर्जन से अधिक फ़ीडरों से आपूर्ति ठप रहने से दो लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित रही. बुधवार की सुबह से ही बिजली विभाग की टीम युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे रही. 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel