छत्रधारी इंटर उच्च विद्यालय मैदान में होगा आयोजन खिलाड़ी सुबह सात बजे प्रमाणपत्र संग करेंगे रिपोर्ट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार जूनियर अंडर-17 नेशनल बालिका फुटबॉल व सब जूनियर अंडर-14 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए सलेक्शन ट्रायल होंगे. आयोजन छत्रधारी इंटर उच्च विद्यालय मैदान, दलसिंहसराय समस्तीपुर में होगा. इसमें अंडर-17 जूनियर बालिका फुटबॉल बिहार टीम का ट्रायल आठ जुलाई को होगा.अंडर-14 सब जूनियर बिहार बालिका फुटबॉल का ट्रायल नौ जुलाई को उसी मैदान पर किया जायेगा. यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तेयार हुसैन, अध्यक्ष प्रसन्नजीत मेहता, बिहार महिला फुटबॉल के संयोजक असगर हुसैन ने दी. बताया कि अंडर-17 जूनियर के लिए बालिका की जन्मतिथि एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के बीच की होनी चाहिये. वहीं अंडर सब जूनियर ट्रायल के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि एक जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2013 के बीच की हो. सभी खिलाड़ियों को मूल प्रमाणपत्र के साथ सुबह सात बजे आठ जुलाई को दलसिंहसराय में चिह्नित मैदान में मो इस्लाम को रिपोर्ट करनी है. ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद उसमें बेस्ट खिलाड़ियों की टीम बनेगी जो नेशनल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है