मुजफ्फरपुर.
शहर में घटिया नाला और सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों व निर्माण एजेंसियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. महापौर और नगर आयुक्त की कड़ाई के बाद, अब कार्यों की निगरानी करने वाले इंजीनियर भी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. इसी कड़ी में वार्ड नंबर 17 में बन रहे एक आरसीसी नाले के निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आयी. जब कनीय अभियंता ने जांच की, तो पाया गया कि निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किया गया था. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने मौके पर ही निर्माणाधीन नाले को तोड़ने और नए सिरे से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का आदेश दिया. इसके बाद मशीन लगाकर आरसीसी ढलाई किए गए नाले के एक बड़े हिस्से को तोड़ दिया गया. नगर निगम की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है, जिससे भविष्य में गुणवत्तापूर्ण काम होने की उम्मीद जगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है