उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ कांवरिया सेवा शिविर संघ के तत्वाधान में संघ के संयोजक विकास गुप्ता आदित्य के अध्यक्षता में शनिवार को सेवा दल व शिविर संचालकों की बैठक साहू रोड में हुई. इसमें सभी ने एकमत से कहा कि सेवादल व शिविर संचालकों का आपसी एकता, समरसता व एकजुटता का समर्थन मिला. निष्पक्ष जांच कर बाबा गरीबनाथ मंदिर में पिछले सोमवार को हुई घटना में शामिल तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की गयी थी, जिसमें प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. इस मौके पर बालाजी परिवार, बाबा गरीबनाथ सेवादल, मां बगलामुखी सेवा समिति, पंच महाभूत शिव सेवक, महाकाल परिवार, हिंदुस्तान सेवा मंच, मुहल्ला युवा केंद्र, मां गायत्री सेवा दल, आमगोला कांवरिया सेवा, त्रिदेव बोलबम सेवा समिति, कल्पना महावीर मंदिर परिषद, हरिसभा कांवरिया सेवा, युवा बोल बम सेवा समिति, वंदे मातरम सेवा मंच, महाकाल सेवा दल, पुरानी गुदरी सेवा शिविर, साहू रोड कांवरिया सेवा संघ, डाक कांवरिया सेवा समिति, सीताराम सेवा दल, अनमोल सेवा संघ, संकल्प सेवा समिति सहित संघ के उप संयोजक पवन गुप्ता, सज्जन अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार अमर, विक्रम सर्राफ व विकास गुप्ता आदित्य सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – दीपक – 34
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है