फोटो : माधव
अतिथिगृह में शाम 4.30 तक बैठे रहे कर्मचारी, वार्ता के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी
कर्मचारी बोले, बार-बार हो रहा दुर्व्यवहार, अब सम्मान पाने के लिए होगी लड़ाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू में सुरक्षा गार्ड व कर्मचारी के बीच हुए विवाद के कारण कामकाज ठप रहा. कर्मचारियों ने विभागों को बंद कर दिया. वे अतिथिगृह में पहुंच गये. यहां दिनभर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. शाम तक कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा था. इसके बाद कर्मचारी नारा लगाते हुए विवि पहुंच गये. उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. कर्मचारियों के अचानक कामकाज ठप कराने के कारण दूसरे जिलों से विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई विद्यार्थी शाम तक कामकाज शुरू होने के लिए इंतजार करते रहे. इसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा विभाग स्थित डिग्री सेक्शन में जनरल सेक्शन के एक कर्मचारी प्रभात कुमार ने अपनी पत्नी की डिग्री के संबंध में जानकारी लेने को लेकर प्रवेश करने की कोशिश की. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे रोक दिया.
कर्मचारी ने डिग्री संबंधी कार्य होने की बात कहते हुए अंदर जाने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्ड ने अभद्र व्यवहार किया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. कर्मचारी इसके बाद वापस लौट गया. गार्ड ने इसकी शिकायत अधिकारी से की. इसके बाद उप कुलसचिव के कार्यालय में गार्ड व कर्मचारी को बुलाया गया. वहीं गार्ड के सुपरवाइजर भी मौके पर पहुंच गये. गार्ड के सुपरवाइजर ने पदाधिकारी के सामने ही कर्मचारी से आपत्तिजनक बात कह दी. इसके बाद कर्मचारी भड़क गये. कर्मचारी संघ के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके तुरंत बाद कर्मचारी संगठन के आवाह्न पर विवि में कामकाज रोक दिया गया. सभी कर्मचारी बाहर निकल गये. नारेबाजी करते हुए कर्मचारी विवि के अतिथि गृह पहुंचे.विवि थाने की पुलिस भी आ गयी और कर्मचारियों से बात की. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कार्ड ने दुर्व्यवहार किया है. कुलपति को मामले से अवगत कराएंगे. कर्मचारियों ने कहा कि गार्ड अपना कार्य छोड़कर छात्रों से अवैध तरीके से वसूली में लगे रहते हैं. विवि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.कर्मचारी जारी रखेंगे विरोध :
विवि कर्मचारी संगठन के सचिव गौरव ने बताया कि कर्मचारी मान-सम्मान के साथ विवि में काम करना चाहते हैं. बार-बार कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना सही नहीं है. इसबार सुरक्षा गार्ड ने इस प्रकार आपत्तिजनक काम किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वार्ता सफल होने तक कर्मचारी कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे. इसके लिए शुक्रवार को भी सुबह से ही कर्मचारियों को फिर अतिथि गृह में बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है