मोतीपुर. बरूराज नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को विकास के मुद्दे को लेकर गुस्साए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिससे नपं कार्यालय में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. इओ डॉ जयचंद्र अकेला ने बताया कि वे अपने चेंबर में बैठ कर कार्य कर रहे थे. तभी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पिंकू मंडल अपने आठ-दस समर्थकों के साथ चेंबर में घुसकर कर दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा करने लगे. श्री अकेला ने बताया कि वार्षिक बजट की विशेष बैठक बुलाने के लिए मुख्य पार्षद बच्ची देवी को पंद्रह बार पत्राचार किया गया है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं मुख्य पार्षद बच्ची देवी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पिंकू मंडल ने इओ के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि इओ अपनी मनमानी चला रहे हैं. मुख्य पार्षद बच्ची देवी ने बताया कि डेढ़ महीने बाद जब इओ आज कार्यालय पहुंचे तो उनसे विकास के मुद्दे पर वार्ड पार्षद उनसे मिलने उनके चेंबर में गए थे. इओ ने वार्ड पार्षदों को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मुख्य पार्षद बच्ची देवी ने बताया कि इओ की मनमानी से लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर की साफ सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है