23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी जीविका

Jeevika will connect women of urban areas with self-employment

नगर निगम क्षेत्र में अब तक 110 जीविका समूह का गठन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब जीविका शहरी क्षेत्रों में भी समूह का विस्तार कर रही है.अब तक नगर निगम क्षेत्र में 110 महिला समूह का गठन हो चुका है. निगम क्षेत्र में 550 समूह के गठन का लक्ष्य है. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसके लिए समूह की महिलाओं को उनकी रुचि व क्षमता के अनुसार तकनीकी व गैर-तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इस प्रशिक्षण में सिलाई-कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, ब्यूटी पार्लर संचालन, छोटे व्यवसाय प्रबंधन जैसे विभिन्न कौशल शामिल होंगे. जीविका इनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी. इसके बाद इन महिलाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करायेगी. कम ब्याज दर उन्हें बिना किसी भारी वित्तीय बोझ के अपने व्यवसाय को शुरू करने में मदद करेगा. यह आर्थिक सहायता महिलाओं को छोटे उद्यम स्थापित करने, मौजूदा व्यवसायों का विस्तार करने या नयी व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने में सक्षम बनायेगी. इसके अलावा जो दीदियां नौकरी करने की इच्छुक होंगी, उन्हें जीविका के आउटसोर्सिंग के कार्यों से जोड़ा जायेगा.

शहरों में लागू होगा ग्रामीण विकास का मॉडल

जीविका की यह पहल शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण विकास के मॉडल को लागू करने का प्रयास है. ऐसी महिलाएं जो स्वरोजगार की इच्छुक नहीं होगी, उनसे मनरेगा, राशन, पेंशन, बीमा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कार्य करायें जायेंगे. दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा. पढ़ी-लिखी महिलाओं को दीदी की लाइब्रेरी के तहत सामुदायिक पुस्तकालय व करियर डेवलपमेंट सेंटर का कार्यभार दिया जायेगा. महिलाओं, बच्चों को डिजिटल शिक्षा के बारे में जागरूक करेंगी.::::::::::::::

शहरी क्षेत्रों में जीविका समूह का गठन किया जा रहा है. जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में जो कार्य चल रहा है, उसे शहरी क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा. इससे शहर की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पायेंगी.

– अनीशा, डीपीएम, जीविकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel