मुजफ्फरपुर.
जिलों में तकनीकी सहायकों के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियोजन किया जाना है. इसे लेकर पंचायती राज विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इसके लिए तिथि निर्धारित करते हुए सभी जिलाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. इसके तहत 26 से आनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, जो 24 जून तक जारी रहेगा. इसके बाद 25 जून से नौ जुलाई तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी, मेधा अंकों के आधार पर पैनल तैयार किए जाने की अवधि निर्धारित है. जबकि 10 से 25 जुलाई तक चयन समिति के द्वारा तैयार मेधा सूची पर आपत्ति की मांग की अवधि है.आपत्ति की निराकरण व स्वच्छ मेधा सूची तैयार किए जाने के लिए 25 जुलाई से आठ अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी प्रकार नौ से 18 अगस्त तक काउंसिलिंग, एकरारनामा व नियोजन पत्र निर्गत किया जायेगा. तकनीकी सहायकों के रिक्त पदों पर नियोजन विभाग द्वारा निर्मित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जायेगा. नियोजन के लिए किसी माध्यम से ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है