प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड के विशुनपुरपट्टी में मंगलवार की सुबह वैशाली नहर का तटबंध आरडी 48.5 के पास करीब 50 फुट में टूट गया. बांध टूटने से पानी के तेज बहाव के कारण विशुनपुरपट्टी की महादलित बस्ती में तीन दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया. इस कारण उन घरों में चूल्हे नहीं जले़ वहीं लगभग सौ एकड़ में लगी फंसलें जलमग्न हो गयीं. सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ मनीष कुमार ने पूर्वी चंपारण के नारायणपुर स्थित स्लुइस गेट से नहर में पानी का बहाव बंद करवा दिया़ साथ ही बोरा में मिट्टी भरवाकर बांध पर डलवाया, जिससे चौर एवं घरों में पानी का बहाव रुक गया़ साथ ही घरों में घुसा पानी निकलने भी लगा. सीओ पिंकी राय ने पीड़ितों के बीच प्लास्टिक शीट का वितरण कराया़ वहीं, प्रमुख के पति विकेश कुमार ने निजी कोष से पीड़ितों के बीच चूरा-गुड़ का वितरण कराया. एसडीओ ने अज्ञात लोगों पर तटबंध को काट देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है