उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर साउथ कोरिया के च्योंग जू शहर में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रही एशियन कुराश चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर की वैष्णवी झा का चयन भारतीय टीम में किया गया है. मंगलवार को वह दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी. भारतीय कुराश टीम 30 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी. ज्ञात हो कि 15 से 17 मई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भारतीय टीम के गठन के लिये चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वैष्णवी के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन कर साउथ कोरिया में हो रहे एशियन कुराश चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. वैष्णवी पिछले चार सालों से कुराश का अभ्यास मोतीझील स्थित मार्शल आर्ट एकेडमी में कर रही हैं. वह पूर्व में भी राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस उपलब्धि पर एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अजय निषाद, महासचिव प्रशांत तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रणव भूषण, सौरभ, प्रवीण, सुरेंद्र, विक्रांत ने शुभकामनाएं दी. फोटो – दीपक – 21
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है