मुजफ्फरपुर. अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन ने 31 जुलाई से 5 अगस्त तक साउथ कोरिया के च्योंग जू में एशियन कुराश चैम्पियनशिप का आयोजन किया. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वैष्णवी झा ने कांस्य पदक जीता है. वैष्णवी 5 साल से कुराश का अभ्यास मुजफ्फरपुर स्थित संघ के एकेडमी में करती हैं. इसी साल मई में सहारनपुर में भारतीय टीम के सेलेक्शन ट्रायल में चुनी गयीं. कोच व प्रदेश कुराश संघ के सचिव ने बताया कि यह गौरव का पल है. संघ के अध्यक्ष अजय निषाद, कोषाध्यक्ष प्रणव भूषण, उपाध्यक्ष अतुल, सौरभ, प्रवीण, विक्रांत, सुरेन्द्र, दिलमोहन आदि ने खिलाड़ी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है