22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat: मुजफ्फरपुर से चंपारण रूट पर चली वंदे भारत, जंक्शन पर भव्य स्वागत, दूसरे ट्रेन में सवार यात्रियों ने बजाई तालियां

Vande Bharat: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत हुआ. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के आगमन पर स्टेशन पर उत्साह और जश्न का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की तस्वीरें और सेल्फी लेते नजर आए.

Vande Bharat: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को दोपहर 2:17 बजे पहली बार अनाउंसमेंट हुई कि उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंच रही है. इस घोषणा के साथ ही जंक्शन पर उत्साह का माहौल बन गया. पाटलिपुत्र से उद्घाटन के बाद ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर वीआइपी कार्यालय के सामने उसका भव्य स्वागत किया गया, जहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. वंदे भारत एक्सप्रेस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 10 मिनट का ठहराव लिया. इस दौरान लोगों में सेल्फी और तस्वीरें लेने का जुनून साफ दिखाई दिया. हर कोई इस नयी और आधुनिक ट्रेन के साथ अपनी यादें कैद करना चाहता था.

दो नंबर पर खड़ी, मौर्य में सवार यात्रियों ने बजायी तालियां

ट्रेन को देखने के बाद लोगों का उत्साह चरम पर था. दोपहर के समय स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्लेटफॉर्म -1 पर वंदे भारत व सामने प्लेटफॉर्म-2 पर मौर्य एक्सप्रेस खड़ी थी. ऐसे में मौर्य में सवार यात्री भी स्वागत कार्यक्रम का गवाह बने. इस विशेष अवसर पर, वंदे भारत के आगमन को सुगम बनाने के लिए मिथिला और मौर्य एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर स्थानांतरित कर दिया गया था. जिससे प्लेटफॉर्म 1 पूरी तरह से वंदे भारत के लिए उपलब्ध हो सके.

सामान्य आवागमन को मिलेगा बढ़ावा

स्वागत कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों ने मुजफ्फरपुर से मोतिहारी तक वंदे भारत में यात्रा की. जिससे इस उद्घाटन यात्रा को और भी विशेष बना दिया गया. 22 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच नियमित रूप से चलेगी. स्वागत कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि यह सेवा इस क्षेत्र के लोगों के लिए तेज और आरामदायक यात्रा का एक नया विकल्प प्रदान करेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और सामान्य आवागमन को बढ़ावा मिलेगा. यह भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और देश में सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक और कदम है.

वंदे भारत के बारे में

  • पाटलिपुत्र से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटे लेट, दोपहर के 1.07 बजे खुली
  • मुजफ्फरपुर से दोपहर के 2.24 में पहुंची और 2.35 में रवाना हुई
  • नरकटियागंज के बाद ऑन टाइम चलने लगी ट्रेन

22 जून से नियमित गोरखपुर से पाटलिपुत्र के लिए चलेगी वंदे भारत

22 जून से गाडी सं. 26502-26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर 06.24 बजे कप्तानगंज, 07.30 बजे बगहा, 08.03 बजे नरकटियागंज, 08.35 बजे बेतिया, 08.50 सगौली, 09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर 16.08 बजे हाजीपुर, 17.00 बजे मुजफ्फरपुर, 18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18.43 बजे सगौली, 19.00 बजे बेतिया, 19.33 नरकटियागंज, 20.02 बजे बगहा व 21.38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुजफ्फरपुर से पायलट राजीव रंजन ने संभाली कमान

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस की रवानगी से पहले, ट्रेन के संचालन की कमान यहां बदल दी गयी. मुजफ्फरपुर से आगे की यात्रा के लिए पायलट राजीव रंजन कुमार ने वंदे भारत का चार्ज संभाला. चालक ने सफलतापूर्वक ट्रेन को चंपारण की ओर रवाना किया. इस बदलाव ने वंदे भारत के सुचारु संचालन और निर्धारित समय-सारिणी के पालन को सुनिश्चित किया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel