24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों की बारिश से 20 फीसदी तक बढ़ गये सब्जियों के भाव

दो दिनों की बारिश से 20 फीसदी तक बढ़ गये सब्जियों के भाव

खेतो में पानी लगने से खराब हुई सब्जियां, उछाल पर बाजार

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दो दिनों की बारिश से सब्जियों के भाव में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. शहर के नयी बाजार, कटही पुल और अखाड़ाघाट सब्जी मंडी में सोमवार को तेजी रही. सब्जियों के अचानक भाव बढ़ने से लोग हैरान थे. सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि खेतों में पानी लग गया है. होलसेल मंडी से ही सब्जी की कीमत बढ़ गयी है. परवल और भिंडी की कीमत में सबसे अधिक उछाल है. पहले परवल 30 से 50 रुपये किलो था, जो बढ़ कर 40 से 50 रुपये हो गया है और भिंडी 20 से बढ़कर 40 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा कद्दू, नेनुआ, झिगुनी, कच्चा केला और बोरो के दाम भी बढ़े हुए हैं. नयी बाजार सब्जी मंडी में विक्रेता राजू कुमार ने बताया कि दो दिन पहले तक सब्जी के भाव स्थिर था, लेकिन अब सब्जियों की कीमत में तेजी आ गयी है. बारिश ऐसे ही होती रही तो भाव और बढ़ेंगे. खेतों में पानी लग जाने से सब्जियां खराब हो रही है.

सब्जी – वर्तमान कीमत – पहले की कीमत

भिंडी – 30 – 40

परवल – 30 – 50

नेनुआ – 30 – 40

बोरो – 30 – 40

बैगन – 20 – 40

गोभी – 80 – 100

कच्चा केला – 40 – 50

झिगुनी – 40 – 50

करैला – 30 – 140

80 रुपये किलो टमाटर, 200 रुपये धनिया पत्ता

दो दिनों में टमाटर और धनिया पत्ता के भाव में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. शहर के विभिन्न बाजार में टमाटर 80 रुपये और धनिया पत्ता 200 रुपये किलो बिक रहा है. दोनों की कीमत लगातार उछाल पर है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर और धनिया पत्ता के साथ अदरक के भाव में भी तेजी है. फिलहाल इसकी कीमत कम होने के आसार नहीं है. दो-तीन महीने के बाद ही इसकी कीमतों में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel