कटरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बागमती नदी के जल स्तर में आंशिक कमी के पश्चात शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं पीपा पुल से दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. बकुची निवासी धर्मेन्द्र कमती ने कहा कि जल स्तर में कमी होने के बाद कुछ दिनों के लिए प्रखंड वासियों का जनजीवन सामान्य हो गया. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ से बचाव की तैयारी तेजी से की जा रही है. प्रशासन किसी भी आपदा से बचाव के लिए पूर्ण तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है