विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत
दीपक-38मुजफ्फरपुर.
उत्तर बिहार के गांवों में विहिप की समिति बनेगी. विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की प्रांत कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत सिकंदरपुर स्थित राणी सती मंदिर में हुई. उद्घाटन केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र साहू, प्रांत अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रांत मंत्री राणा रणबीर सिंह व प्रकाश पांडेय ने दीप जला कर किया. मिलिंद ने परिषद् के कार्यों की चर्चा की. कहा कि समाज में संस्कारों का अभाव हो रहा है. इसके लिए विद्यालय में नैतिक शिक्षा व धार्मिक अध्ययन के लिए परीक्षा आयोजित करेंगे और इससे आनेवाली पीढ़ियों को अपने धर्म की ठीक जानकारी हो पायेगी. समाज को व्यसनमुक्त करने के लिए परिषद की प्रत्येक इकाई को प्रयास करने को कहा. युवक-युवतियों को आत्मरक्षा संस्कार के लिए प्रशिक्षित करने की जरूरत जतायी. दो दिवसीय बैठक में उत्तर बिहार के जिलों से विहिप, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी भाग लेनेवाले हैं. बैठक में उत्तर बिहार के जिलों से 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है