आर्य समाज मंदिर में आमसभा, पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
दीपक-20उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
घिरनी पोखर स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ व आमसभा का आयोजन किया गया.अध्यक्षता बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान प्रो व्यास नंदन शास्त्री वैदिक ने की. इस दौरान वार्षिक निर्वाचन भी किया गया. इसमें विमल किशोर उप्पल को प्रधान, मनोज चौधरी को मंत्री व रमेश दानापुरी को कोषाध्यक्ष चुना गया. निर्वाचित पदाधिकारियों का आर्य समाज के सभासदों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया.आमसभा की अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान डॉ महेश चंद्र प्रसाद ने की.वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
मंत्री प्रो व्यास नंदन शास्त्री वैदिक ने सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद आर्य व अंकेक्षक राजीव रंजन आर्य ने भी वित्तीय प्रतिवेदन सभा के समक्ष रखा. कार्यक्रम में आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी, प्रदीप आर्य, सत्येंद्र नारायण शर्मा, समरजीत, डॉ विमलेश्वर विमल, रवि भूषण आर्य, अरुण आर्य, डॉ अरविंद मेहता, अनिल मेहता, नंद किशोर ठाकुर, डॉ विभूति भूषण सिंह, डॉ अजीत गौड़, सतीश चंद्र प्रसाद, प्रमोद आर्य, नीतू आर्या, सुकन्या आर्या, अनिला आर्या, वीरेंद्र प्रसाद आर्य, ओमेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. इस मौके पर आर्य समाज की ओर से रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव उदय शंकर सिंह व खत्री सभा के अध्यक्ष अश्विनी खत्री को सत्यार्थ प्रकाश की प्रतियां भेंट कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है