एमबीए, एमसीए व पीजीडीसीए में भी ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्पबीबीए-बीसीए व बीलिस को छोड़कर सभी कोर्स में खाली रह गयी सीटें
कॉलेजों में सब्सिडयरी पेपर की कक्षाएं शुरू, 20 तक ऑनस्पॉट नामांकन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की ओर से इस वर्ष वोकेशनल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड की गयी. तीन कोर्स को छोड़कर शेष में ऑनस्पॉट नामांकन चल रहा है. इसके लिए 20 अगस्त तक तिथि बढ़ी है. एमबीए, एमसीए व पीजीडीसीए काेर्स में इक्का-दुक्का सीटें रिक्त रह गयी हैं. इसपर भी ऑनस्पॉट माध्यम से नामांकन लेंगे. कक्षाओं का संचालन शुरू करने को लेकर विवि ने कहा है कि 25 को दीक्षांत समारोह है. इसके बाद ही वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो पायेंगी.
इधर, कुछ कॉलेजों ने नामांकित छात्र-छात्राओं की सब्सिडियरी पेपर की कक्षाओं का संचालन शुरू भी कर दिया है. अबतक कॉलेजों की ओर से विवि को भेजी रिपोर्ट के अनुसार बीबीए, बीसीए, बीलिस व पीजीडीसीए, एमबीए व एमसीए कोर्स को छोड़कर शेष सभी कोर्स में काफी कम नामांकन हुआ है. एक तो सीट से कम छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. वहीं उत्तीर्ण होने के बाद जिन छात्रों को काॅलेज आवंटित किया गया था. उनमें से भी काफी छात्र-छात्राएं टर्नअप नहीं हो सके. ऐसे में विवि ने इन कोर्स में दाखिले के लिए 20 अगस्त तक तिथि विस्तारित की है. वोकेशनल कोर्स का संचालन सेल्फ फाइनेंस मोड में होता है. ऐसे में कम नामांकन होने की स्थिति में कक्षाओं का संचालन भी मुश्किल हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है